आजमगढ़: जिले के प्रतिष्ठित संस्कार शॉपिंग मॉल की नई शाखा संस्कार एक्सक्लूसिव का भव्य उद्घाटन सोमवार को संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में शोरूम के प्रोपराइटर आशुतोष रूंगटा की दादी सावित्री देवी, माता श्रीमती जगदंबा रूंगटा और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शहर के सिधारी स्थित जालान बाजार के सामने खुला यह नया शोरूम ग्राहकों को बेहतरीन खरीदारी का अनुभव प्रदान करेगा। यहां लेडिस, जेंट्स और किड्स के लिए विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। शोरूम में लिवाइस, मुफ्ती, किलर, मान्यवर, रेमण्ड, बॉम्बे डाइंग, लक्ष्मीपति, सुभाष, रफ, किलर्स क्लब जैसी जानी-मानी कंपनियों के कपड़े उचित और आकर्षक दामों पर मिलेंगे। इसके साथ ही, ग्राहकों को कंपनियों की स्कीमों का भी भरपूर लाभ मिलेगा।
संस्कार एक्सक्लूसिव के प्रोपराइटर आशुतोष रूंगटा ने बताया कि उनका परिवार आजमगढ़ के लोगों को दशकों से बेहतरीन क्वालिटी के कपड़े उपलब्ध कराता आ रहा है। उन्होंने कहा, “संस्कार शॉपिंग मॉल के बाद खुला संस्कार एक्सक्लूसिव अपने आप में खास होगा क्योंकि यहां ग्राहकों को सामान होलसेल रेट पर मिलेगा। इससे कम पैसों में ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के उत्पाद मिलेंगे।”
इस शुभ अवसर पर डॉ. भक्त वत्सल विक्रम बहादुर सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रमोद यादव, जीडी ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, कमल अग्रवाल, परितोष रूंगटा, अंशु गोयल, सत्यम पंडित, जगदीश गुप्ता, राम अवध यादव, चंद्रशेखर सिंह, कृष्ण सिंह, बब्बन सिंह, संदीप उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें–
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना