आजमगढ़ :नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, गले में रुद्राक्ष माला

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरई इस्माइलपुर नहर में मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन मृतक के गले में रुद्राक्ष की माला और शरीर पर जनेऊ था, जिससे क्षेत्र के लोग अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं।

Join Us

घटनास्थल पर पुलिस और फील्ड यूनिट की जांच
मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे जीयनपुर एसएसआई रविंद्र प्रताप यादव और अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज अजय यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जीयनपुर पुलिस की सूचना पर फील्ड यूनिट की टीम भी पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए नमूने इकट्ठा किए।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
फील्ड यूनिट की जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। शव ने सफेद चेकदार शर्ट और डार्क ग्रे रंग की पैंट पहन रखी थी। पैंट की जेब में केवल एक रुमाल मिला, कोई ऐसा कागज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके।

चेहरे पर चोट के निशान और नाक से खून जमा
पुलिस के मुताबिक, मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे और नाक पर खून जमा हुआ था। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल पाई।

पुलिस ने शव की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके।

Leave a Comment