Tue. Dec 24th, 2024

Azagarh news:आजमगढ़ में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर Run for Unity और मार्च पास्ट का आयोजन

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh news :दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7 बजे आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में पुलिस लाइन्स में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में “Run for Unity” और मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर 2024) और राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर 2024) के तहत आयोजित 11 दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा है।

इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन्स, क्षेत्राधिकारी नगर सहित कई अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उप निरीक्षक गण, मुख्य आरक्षी गण, आरक्षी गण और उनके इच्छुक परिवार जनों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के बाद मुख्यालय के निर्देशानुसार सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के लिए शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। दीपावली पर्व के कारण इस बार यह आयोजन 31 अक्टूबर के स्थान पर 29 अक्टूबर 2024 को अत्यंत गरिमामय तरीके से आयोजित किया गया।

पूर्वान्ह 11 बजे पुलिस लाइन्स, थानों और अन्य कार्यालयों में सभी अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, जिसमें देश की अखंडता, एकता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल और अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सांप्रदायिक सौहार्द और एकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शहर कोतवाली से पुरानी कोतवाली, चौक, तकिया, और पहाड़पुर तक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ: “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा। मैं यह शपथ सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों की भावना से ले रहा हूँ। मैं देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में अपना योगदान देने का संकल्प करता हूँ।”

इस अवसर पर जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर देश की अखंडता के प्रति अपना संकल्प दोहराया।

Join Us

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *