
आजमगढ़, जनवरी 2025 – शासन के निर्देशानुसार हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय, कैम्प हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ में विद्यार्थियों और जनमानस में संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दुमरी, दादरा एवं कजरी पर निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय से नामित प्रशिक्षक एवं बेगम अख्तर अवार्ड से सम्मानित पं० धर्मनाथ मिश्रा ने विद्यार्थियों को शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत की बारीकियां सिखाईं। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने संगीत के प्रति गहरी रुचि दिखाई और विभिन्न रागों व तालों का अभ्यास किया।

कार्यशाला का समापन मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग कुमार श्रीवास्तव और जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सचिव श्री रूपेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में हुआ। समापन अवसर पर श्री रूपेश कुमार गुप्ता ने कहा कि “यदि इस कार्यशाला से प्रशिक्षित विद्यार्थियों में से एक-दो भी सफल होते हैं, तो यह हरिऔध कला केन्द्र के लिए गर्व की बात होगी।”
इस आयोजन से संगीत के प्रति नई पीढ़ी में रुचि बढ़ाने और लोक संगीत को संरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।