Azamgarh news :आजमगढ़ के महराजगंज थाना पुलिस ने वध के लिए ले जाए जा रहे 6 प्रतिबंधित पशुओं के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशानुसार, गोवध और पशु क्रूरता से संबंधित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 24 सितंबर 2024 को उपनिरीक्षक धीरेन्द्र बहादुर सिंह और उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ कटान बाजार में मौजूद थे, जब उन्हें सूचना मिली कि सैनी मोंटेसरी इंटर कॉलेज रोड पर कुछ लोग प्रतिबंधित पशुओं को वध के लिए बांधकर साधन का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त वलिराम यादव (29 वर्ष) पुत्र वीरेन्द्र यादव, निवासी वढ़ई का पुरा थाना महराजगंज और रामहित यादव (32 वर्ष) पुत्र पुन्वासी यादव, निवासी नौबरार देवारा जदीद किता I (विकास नगर) थाना महराजगंज को 6 प्रतिबंधित पशुओं के साथ एक पिकअप वाहन में हिरासत में लिया।
अभियुक्तों के खिलाफ थाना महराजगंज में मु0अ0सं0 359/24 धारा 3/5ए/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस टीम: उपनिरीक्षक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल श्रीनरायन यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल वीरेन्द्र भारतीय, होमगार्ड दिलीप मिश्रा, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़।
यह भी पढ़ें –
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द