अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल

शेयर जरूर कीजिए.

अयोध्या में लखनऊ हाईवे स्थित सहादतगंज बाईपास तिराहे पर करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बना ओवरब्रिज मात्र छह महीने में ही धंस गया। शुक्रवार सुबह सड़क धंसने की सूचना मिलते ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की स्थानीय इकाई के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और एहतियातन पुल पर यातायात रोक दिया गया।

धंसे हुए हिस्से के साथ ओवरब्रिज की बाउंड्री पर भी दरारें साफ नजर आ रही हैं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एनएचएआई के जूनियर इंजीनियर योगेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते पुल का हिस्सा धंसा है। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और यातायात को वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, दो दिन के भीतर पुल की मरम्मत पूरी कर यातायात बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है। इस घटना ने करोड़ों की लागत से बने इस संरचना की मजबूती और निर्माण गुणवत्ता पर गहन जांच की मांग को और तेज कर दिया है।

Join Us

Leave a Comment