अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 11 मामलों का अनावरण, 5 लाख की चोरी का सामान बरामद

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 28 जून 2025 – पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपद आजमगढ़ के थाना अतरौलिया पुलिस ने अंतर्राज्यीय और अंतर्रजनपदीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 11 चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के जेवरात, नकदी समेत करीब 5 लाख रुपये मूल्य का माल बरामद किया गया

  1. गुड्डू पुत्र परिखन, निवासी देवाकलपुर, थाना चंदौली, उम्र 42 वर्ष
  2. प्रकाश नट पुत्र परिखन, देवाकलपुर, थाना चंदौली, उम्र 28 वर्ष
  3. साहब नट पुत्र उपेन्द्र, पचदेवरा, थाना सैयदराजा, जनपद चंदौली, उम्र 22 वर्ष
  4. मलाई नट पुत्र सन्तलाल, रकिपान, थाना अमझोर, रोहतास (बिहार), उम्र 22 वर्ष
  5. परिखन नट पुत्र स्व. जवाहिर, देवाकलपुर, थाना चंदौली, उम्र 65

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वे मिलकर सुनसान स्थानों या गांवों में डेरा डालते थे और दिन में भीख मांगने के बहाने रिहायशी घरों की रेकी करते थे। मुख्य रेकी करने का काम परिखन नट का था। छत, खिड़की या दीवार के सहारे घर में घुसकर ये लोग ताले तोड़ते और नकदी व आभूषण चुराते थे. थाना अतरौलिया के थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर आरोपियों को पकड़ा और चोरी के मामलों का खुलासा किया। अभियुक्तों से आगे की पूछताछ जारी है. पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने टीम को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना दी है और कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Join Us

Leave a Comment