Thu. Dec 19th, 2024

Azamgarh news :रौनापार के सर्राफा दुकान चोरी के आरोपी पप्पू यादव गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी अपराधी पकड़ाया

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh news:आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्राफा दुकान से चोरी के मामले में 25 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त पप्पू यादव पुत्र सत्यनरायन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा घोषित इनामी अभियुक्त को उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार और उनकी टीम ने 15 सितंबर 2024 की रात करीब 11:45 बजे सुदनीपुर गांव के पास स्थित फोन टावर के पास से पकड़ा। आरोपी के पास से चोरी के माल को बेचकर प्राप्त 2740 रुपये भी बरामद हुए हैं।

घटना का विवरण:

दिनांक 07 अगस्त 2023 की रात, वादी हरिमोहन वर्मा की सर्राफा दुकान में चोरी हुई थी। अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की शटर तोड़कर दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। इस मामले में रौनापार थाने में मामला पंजीकृत किया गया था। जांच में श्यामदेव साहनी और पप्पू यादव के नाम सामने आए थे। श्यामदेव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन पप्पू यादव फरार था।

इसके अलावा, पप्पू यादव पर एक और मामला दर्ज है, जिसमें उसने 11 फरवरी 2024 को एक महिला के टेम्पो से सोने के आभूषण चोरी किए थे। इस घटना में भी पप्पू यादव और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

पुलिस की कार्यवाही:

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त पप्पू यादव को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार और उनके सहयोगी शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *