आजमगढ़:थाना सरायमीर पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: थाना सरायमीर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा रखने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 मई 2025 को उपनिरीक्षक नीरज गौड़ अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर बस्ती नहर पुलिया के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो० फैसल पुत्र मो० असलम निवासी कोटिला थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़, उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने समय करीब रात 10:30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के आधार पर थाना सरायमीर में मु0अ0सं0 213/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मो० फैसल का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इससे पहले मु0अ0सं0 227/2022, धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना सरायमीर में उसके खिलाफ दर्ज है।

पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई से क्षेत्र में असलहा तस्करों और आपराधिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।

Join Us

Leave a Comment