अंबेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुन्नेपुर गांव से एक बार फिर रिश्तों को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी रचा ली। महिला ने अपने पहले पति और बच्चों को छोड़कर यह कदम उठाया है, जिसके बाद गांव में यह चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के अनुसार, घुन्नेपुर निवासी जितेंद्र कुमार शारीरिक रूप से अक्षम हैं और उन्हें चलने में परेशानी होती है। करीब दस वर्ष पहले उनकी शादी पूजा नामक महिला से हुई थी। दंपती के तीन बेटे भी हैं। लेकिन बीते एक वर्ष से पूजा गांव के ही राजकुमार नामक युवक के संपर्क में आ गई थी। बताया जा रहा है कि राजकुमार ने भी लगभग दो वर्ष पहले अपनी पत्नी को छोड़ दिया था और उसके भी तीन बच्चे हैं
करीब एक साल पहले पूजा अपने प्रेमी राजकुमार के साथ घर छोड़कर चली गई थी। पति जितेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला को खोजकर पति के पास वापस भेज दिया था। लेकिन 26 अप्रैल को एक बार फिर पूजा प्रेमी के साथ चली गई। इस बार जब पति ने शिकायत की, तो पुलिस ने यह कहकर कार्रवाई से इनकार कर दिया कि महिला बालिग है और अपनी मर्जी से किसी के साथ रह सकती है।
मामले ने उस वक्त नया मोड़ लिया जब पूजा और राजकुमार ने बीते रविवार को गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी कर ली। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पति जितेंद्र कुमार का आरोप है कि 29 अप्रैल को उसकी पत्नी, उसका प्रेमी राजकुमार और कुछ अन्य लोग उसके खेत में आए और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने उल्टा जितेंद्र का शांति भंग में चालान कर दिया।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी के अवकाश पर होने की बात कही जा रही है। प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले इसी क्षेत्र में 52 साल की एक महिला ने अपने रिश्ते में पोते लगने वाले 28 वर्षीय युवक से शादी कर सबको चौंका दिया था। अब यह मामला भी इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना