पीआरडी जवानों को योगी सरकार की सौगात, ड्यूटी भत्ते में 26% की बढ़ोतरी

शेयर जरूर कीजिए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के पीआरडी (प्रादेशिक रक्षक दल) जवानों को बड़ी सौगात दी है। मंगलवार को लोक भवन में हुई कैबिनेट बैठक में पीआरडी स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ते में करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई। अब पीआरडी जवानों को प्रति दिन 500 रुपये ड्यूटी भत्ते के रूप में मिलेंगे, जो पहले 395 रुपये था।

सरकार का यह फैसला 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा और इसका लाभ प्रदेश के 34 हजार से अधिक पीआरडी जवानों को मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस मंत्री परिषद बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया।

भत्ते में इस बढ़ोतरी से प्रदेशभर के पीआरडी जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सरकार के इस फैसले से न केवल जवानों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि उनके आर्थिक सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।

गौरतलब है कि पीआरडी जवान राज्य के विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने, आपदा प्रबंधन, चुनावों में सहयोग और कई महत्वपूर्ण कार्यों में प्रशासन की मदद करते हैं। ऐसे में सरकार का यह कदम इनकी सेवाओं को सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा निर्णय माना जा रहा है।

Join Us

Leave a Comment