
आजमगढ़: थाना मेंहनगर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार के नेतृत्व में गोपालपुर बाजार से की गई।
गिरफ्तारी का विवरण:
मंगलवार, 18 मार्च 2025 को प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गोपालपुर बाजार में मौजूद हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर संजय राजभर पुत्र जयप्रकाश राजभर एवं सूरज राजभर पुत्र जमुना राजभर, दोनों निवासी ग्राम उँचहुआ, थाना तरवाँ, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
- मु0अ0सं0 40/2025 – धारा 2(ख)(1)/3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना तरवाँ, आजमगढ़
- मु0अ0सं0 137/2024 – धारा 379/411 भादवि, थाना तरवाँ, आजमगढ़
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को सफल बनाने में थाना मेंहनगर पुलिस की टीम का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार, थाना तरवा, जनपद आजमगढ़
- मुख्य आरक्षी अजय कुमार एवं गृजेश यादव, थाना तरवा
- महिला आरक्षी रिंकी सिंह, थाना तरवा
गिरफ्तार अभियुक्तों को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में सहायता मिलेगी।


- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना