भोजपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मद्य निषेध विभाग की टीम ने पुलिस की वर्दी पहनकर शराब की खेप पहुंचाने जा रहे एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी आरके पराशर के रूप में हुई है, जो सफारी गाड़ी में शराब लेकर छपरा जा रहा था।
फर्जी दरोगा बन कर कर रहा था शराब तस्करी
बिहार में आगामी होली के मद्देनजर शराब तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में आरके पराशर ने पुलिस की वर्दी पहनकर शराब तस्करी करने की योजना बनाई थी। गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने पर आरोपी गिड़गिड़ाने लगा और बताया कि यह उसका पहला अपराध है।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश कुमार को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से एक सफारी स्टॉर्म कार के जरिए भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार लाई जा रही है। इसके बाद अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
भागने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस टीम ने आरा-बक्सर फोर लेन पर कायमनगर पुल के पास सफारी स्टॉर्म कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी, जो दरोगा की वर्दी पहने था, गाड़ी रोकने के बजाय तेजी से भागने लगा। इसी दौरान गाड़ी सड़क के डिवाइडर से टकराकर रुक गई।
283.790 लीटर विदेशी शराब जब्त
जांच में सफारी कार के अंदर से 283.790 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जलालपुर, सारण निवासी रवि किशन पराशर के रूप में हुई। गाड़ी से एक ट्रॉली बैग भी बरामद हुआ, जिसमें विभिन्न ब्रांड की शराब थी।
5 लाख रुपये की शराब जब्त
जब्त की गई शराब की बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है। मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी इस पर सख्ती जारी रहेगी।
बिहार में शराबबंदी का प्रभाव
बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है, जिसका उद्देश्य नशे से होने वाली सामाजिक बुराइयों को खत्म करना है। हालांकि, इसके बावजूद राज्य में शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। सरकार शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।


- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना