आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जिले में सक्रिय अपराधी हीरालाल यादव और उसके गिरोह को जनपद स्तर पर आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने इस गैंग को कोड नंबर “डी-260” दिया है।
गैंग लीडर हीरालाल यादव:
- हीरालाल यादव पुत्र स्व. लौटू यादव, निवासी छितौना, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 48 वर्ष।
- यह अपराधी जिले में एक संगठित गिरोह बनाकर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहा था।
- पुलिस के अनुसार, यह गैंग आर्थिक, भौतिक और दुनियाबी लाभ के लिए अपराध करता था।
गिरोह के अन्य सदस्य:
- हनोज पुत्र फिरतू – निवासी जमीन बारी, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़, उम्र 40 वर्ष।
- कमला देवी पुत्र फिरतू – निवासी जमीन बारी, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़, उम्र 48 वर्ष।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गैंग की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए इसे सूचीबद्ध किया गया है। पुलिस प्रशासन इस गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बना रहा है।

- सरायमीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों की भारी खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- थाना कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता — अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त शनि उपाध्याय गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भी है हिस्ट्रीशीटर
- थाना मुबारकपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दक्षराज यादव उर्फ मेटू गिरफ्तार, आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग बरामद
- थाना पवई पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक