आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तहबरपुर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी का विवरण: गिरफ्तार अभियुक्त लालधारी (पुत्र हरगुन, निवासी ग्राम खुटिया, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़) के कब्जे से निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई:
- 7 अदद पूर्ण निर्मित तमंचा (.315 बोर व 12 बोर)
- 1 अदद मिश कारतूस (.315 बोर)
- 3 अदद अर्धनिर्मित तमंचा (.315 बोर बॉडी)
- 6 अदद नाल अर्धनिर्मित
- 167 अदद अवैध शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त औजार व उपकरण
- 01 ड्रिल मशीन, 10 ड्रिल मशीन बीट, 02 ड्रिल मशीन पाना
- 01 ग्राइंडर मशीन, 06 ग्राइंडर मशीन रेगमार्क, 06 सरिया काटने का डिस्क
- 01 ठीहा मय बाका, 01 5 किग्रा का बाट, 01 पिलास
- 01 बड़ा हथौड़ा, 01 छोटी हथौड़ी, 06 रेती (छोटी व बड़ी)
- 02 सड़सी, 01 आरी, 13 आरी ब्लेड (सही व टूटा)
- 02 पेचकस, 04 स्प्रिंग, 04 छेनी, 01 सुम्मी
- 01 नाल का होल सेट करने वाला ठासा, 05 चूड़ी काटने वाला टप
- 95 कील (छोटी-बड़ी), 01 बिजली का बोर्ड मय तार
- 01 लोहे की चादर (लंबाई 52 सेमी, चौड़ाई 18 सेमी)
घटना का खुलासा: 27 फरवरी 2025 को थाना प्रभारी तहबरपुर उ0नि0 चंद्रदीप कुमार मय हमराह तहबरपुर तिराहे पर मौजूद थे, जहाँ उ0नि0 लोकेश मणि त्रिपाठी भी उपस्थित थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खुटिया में एक व्यक्ति अवैध असलहे बना रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और अभियुक्त लालधारी को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध स्वीकारोक्ति: पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह वर्षों से अवैध शस्त्र निर्माण में संलिप्त है। उसने बताया कि पहले भी वह जेल जा चुका है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पुनः इस कार्य में लग गया। वह कबाड़ी की दुकानों से लोहे की पाइप व अन्य आवश्यक सामान खरीदकर अपने घर में अवैध शस्त्रों का निर्माण करता था और ऊँचे दामों पर उन्हें बेचता था।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास: गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आयुध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट व हत्या के प्रयास जैसे मामले शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- उ0नि0 चंद्रदीप कुमार (थाना प्रभारी, तहबरपुर)
- उ0नि0 लोकेश मणि त्रिपाठी
- उ0नि0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह
- उ0नि0 संजय कुमार सिंह (प्रभारी स्वाट टीम)
- उ0नि0 शहबान (स्वाट टीम)
- उ0नि0 सुनील तिवारी (स्वाट टीम)
- उ0नि0 अतुल कुमार मिश्रा (प्रभारी सर्विलांस सेल)
- अन्य पुलिसकर्मी व स्वाट टीम के सदस्य
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना तहबरपुर में मुकदमा अपराध संख्या 37/25, धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।