Azamgarh News: एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के विरोध में दीवानी कचहरी के अधिवक्ता सोमवार को लगातार चौथे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने शासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरिजाघर चौराहे तक जुलूस निकाला और वहां बिल की प्रतियां जलाकर केंद्रीय कानून मंत्री का पुतला फूंका।
इस मुद्दे पर दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने की, जबकि संचालन संघ के मंत्री नीरज द्विवेदी ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से एडवोकेट एमेंडमेंट बिल को अधिवक्ता हितों के खिलाफ बताया और न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया।
इसके बाद अधिवक्ताओं ने विरोध स्वरूप जुलूस निकाला और पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, मंत्री नीरज द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव, प्रभाकर सिंह, पूर्व मंत्री अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह, अरुणेंद्र सिंह, आशीष राय, रविंद्र सिंह, जितेंद्र यादव, विनोद यादव, नायब यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।
अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना