श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल द्वारा द्वितीय फागुन महोत्सव का भव्य आयोजन

शेयर जरूर कीजिए.

श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल (अग्रवाल समाज) द्वारा आयोजित द्वितीय फागुन महोत्सव में भजन संध्या का भव्य आयोजन बिनानी गार्डन (निकट कोतवाली) में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम की ज्योति प्रज्वलित कर ब्राह्मण अमूल्य जी द्वारा पूजन-पाठ के साथ की गई।

भजन संध्या का शुभारंभ सुमित अग्रवाल, मानस अग्रवाल और रवि अग्रवाल द्वारा भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को दरबार में पधारने के आवाहन से हुआ। इसके बाद, कानपुर से आई प्रसिद्ध भजन गायिकाएं शर्मा सिस्टर ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबो दिया।

Join Us

कार्यक्रम में विशेष रूप से पंजाब से आए भजन गायक मयंक अग्रवाल ने अपनी मधुर भजनों की प्रस्तुति से संपूर्ण दरबार को मंत्रमुग्ध कर दिया। आधी रात तक चले इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेलकर भक्तिमय उत्सव को और भी आनंदमय बना दिया।

कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए स्वादिष्ट प्रसाद का भी भव्य आयोजन किया गया। इस भव्य महोत्सव को सफल बनाने में ओमप्रकाश अग्रवाल (लड्डू जी), अतुल अग्रवाल, सुनील, डेविड, पंकज, संतोष, राजेश, शैलेंद्र, हर्षित, अमन, आशीष, संजय, शमी, शिवम, अमन, हनी, जमुना, अभिलाष सहित मंडल के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

श्याम भक्त मंडल के वरिष्ठ सदस्य अजय अग्रवाल ने बिनानी गार्डन प्रशासन सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रखने की बात कही।

Leave a Comment