आजमगढ़: थाना मुबारकपुर पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी और कूटरचना के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नंदन कुमार के निर्देशन में की गई।
दिनांक 19 फरवरी 2023 को नियाज अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम खुदादपुर, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ ने अपनी जमीन पर बलपूर्वक कब्जा और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि मोहम्मद याकूब पुत्र मुनसफी, वसीम अहमद पुत्र मोईन, आलम पुत्र याकूब (सभी निवासी ग्राम बनकट, थाना मुबारकपुर) और चंद्रशेखर पुत्र महेश (निवासी आलमपुर, थाना मुबारकपुर) ने नियाज अहमद की जमीन को कूटरचना के माध्यम से अपने नाम एग्रीमेंट टू सेल बनवाया।

- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना
इसके बाद मोहम्मद याकूब ने यह एग्रीमेंट वसीम अहमद को कर दिया। इस मामले में आलम और चंद्रशेखर ने गवाह के रूप में कूटरचना में भूमिका निभाई। इस संबंध में थाना मुबारकपुर पर मु.अ.सं. 76/2023 के तहत धारा 420, 467, 468, 471 भादवि में मुकदमा दर्ज किया गया था।
दिनांक 18 फरवरी 2025 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर के निर्देशन में उ.नि. धर्मराज यादव मय पुलिस टीम बनकट बाजार में मौजूद थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गुलउर बाजार शिवमंदिर के पास से वांछित आरोपी चंद्रशेखर पुत्र महेश (उम्र 38 वर्ष) को सुबह 9:15 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- चंद्रशेखर पुत्र महेश निवासी आलमपुर, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोग:
- मु.अ.सं. 76/2023, धारा 420, 467, 468, 471 भादवि
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- उ.नि. धर्मराज यादव
- हे.का. तेजबहादुर यादव
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना