आजमगढ़:ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 05 फरवरी – क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में खेल निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 05 से 11 फरवरी, 2025 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 उत्कृष्ट टीमें— कानपुर, फतेहपुर, मैनपुरी, देवरिया (छात्रावास), वाराणसी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़— प्रतिभाग कर रही हैं।

प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि, श्री विवेक, मंडलायुक्त, आजमगढ़ द्वारा फीता काटकर किया गया। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बैण्ड बाजे के साथ मुख्य अतिथि का शानदार स्वागत किया। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी, श्री सिराजुद्दीन ने मुख्य अतिथि को बुके, बैज एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Join Us

उद्घाटन मैच: देवरिया छात्रावास बनाम प्रतापगढ़

उद्घाटन मुकाबला देवरिया छात्रावास और प्रतापगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें *देवरिया छात्रावास ने 08 रनों से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरिया छात्रावास ने *120 रनों का लक्ष्य रखा।

  • देवरिया के प्रमुख बल्लेबाज: अनुप (21 रन), प्रांजल (15 रन), साहिल (19 रन)
  • प्रतापगढ़ के प्रमुख गेंदबाज: सक्षम (4 विकेट, 13 रन), मुकेश (3 विकेट, 26 रन)

लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रतापगढ़ की टीम 112 रन ही बना सकी

  • प्रतापगढ़ के प्रमुख बल्लेबाज: उत्कर्ष (45 रन), रितिक (26 रन)
  • देवरिया के प्रमुख गेंदबाज: आकाश (2 विकेट, 15 रन)

मैन ऑफ द मैच – सक्षम (प्रतापगढ़) को शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया।

दूसरा मैच: आजमगढ़ बनाम मऊ

दूसरा मुकाबला आजमगढ़ और मऊ के बीच खेला गया, जिसमें मऊ ने 127 रनों का लक्ष्य दिया और आजमगढ़ की टीम 121 रन ही बना पाई

  • मऊ के प्रमुख बल्लेबाज: राजकुमार यादव (36 रन), अभिषेक यादव (36 रन), चंद्रजीत यादव (26 रन)
  • आजमगढ़ के प्रमुख गेंदबाज: पुलकित राय (3 विकेट, 16 रन), अजीत यादव (3 विकेट, 20 रन), केशव सिंह (2 विकेट, 21 रन)

आजमगढ़ की ओर से प्रमुख बल्लेबाज:

  • सुनील कन्नौजिया (26 रन), सत्यम (21 रन), केशव सिंह (14 रन)

मऊ के प्रमुख गेंदबाज: निलेश (2 विकेट, 26 रन), मानस मिश्रा (2 विकेट, 19 रन), एच.के. (2 विकेट, 18 रन)

मैन ऑफ द मैच – पुलकित राय (आजमगढ़) को शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया।

प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि श्री डॉ. मनीष त्रिपाठी, विजय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, आजमगढ़ ने विजेता टीमों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

उद्घाटन समारोह में श्री जयप्रकाश यादव (उप क्रीड़ाधिकारी, आजमगढ़), श्री राजेंद्र यादव (अध्यक्ष, जिला कुश्ती संघ), श्री अजेन्द्र राय (अंतरराष्ट्रीय अंपायर), श्री के.एम. श्रीवास्तव (सचिव, जिला हैंडबॉल संघ), श्री नवल कुमार (सचिव, जिला बास्केटबॉल संघ), श्री मंगल प्रसाद (सचिव, जिला जिम्नास्टिक्स संघ) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment