Taza Khabar

Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द

शेयर जरूर कीजिए.

AzamgarhNews: आजमगढ़: जनपद आजमगढ़ पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नवंबर माह में कुल 85 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 17 लाख रुपये) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया है।

हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत, अब तक वर्ष 2024 में कुल 1005 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 1.66 करोड़ रुपये) बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।

बरामदगी अभियान की प्रमुख बातें:

सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से नागरिकों द्वारा अपने गुमशुदा मोबाइल की शिकायत दर्ज कराई जाती है।
➡ इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए, सीसीटीएनएस प्रभारी आजमगढ़ और उनकी टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी सुनिश्चित की गई।
➡ फरवरी 2024 से अब तक, पुलिस ने कुल 920 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 1.49 करोड़ रुपये) बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किए हैं।
➡ नवंबर 2024 में 85 मोबाइल फोन की बरामदगी इस अभियान का हिस्सा है।

सुपुर्दगी का आयोजन:

आज, 08 दिसंबर 2024, को रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, चिराग जैन ने सभी बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंपे।

जनपद पुलिस की सराहनीय पहल:

इस पहल के तहत, आजमगढ़ पुलिस ने नागरिकों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस दिलाने का भरोसा दिलाया है। अभियान की सफलता ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया है।

आजमगढ़ पुलिस की यह पहल न केवल तकनीकी दक्षता का उदाहरण है, बल्कि जनता की समस्याओं को हल करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

यह भी पढ़ें

Exit mobile version