Azamgarh News:आजमगढ़: थाना महराजगंज पुलिस ने महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी प्र0नि0 राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में उ0नि0 अकीक अहमद और उनकी टीम द्वारा की गई।
मामले का विवरण:
दिनांक 03 दिसंबर 2024 को वादी रामदीन मौर्य निवासी ग्राम मेउड़िया ने थाना महराजगंज में शिकायत दर्ज कराई थी कि विपक्षीगण राधेश्याम मौर्य, श्रीराम मौर्य, दिलीप मौर्य, संदीप मौर्य, रामकरन मौर्य और नागेंद्र उर्फ दिनेश मौर्य ने उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे उनकी पत्नी बेहोश हो गई। इसके साथ ही आरोपियों ने उनकी बाउंड्री तोड़ दी और जान से मारने की धमकी दी।
इस संबंध में थाना महराजगंज में मु.अ.सं. 457/24 धारा 3(5), 109/115(2), 351(2), 352, 324(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।
गिरफ्तारी का विवरण:
थाना महराजगंज पुलिस टीम ने अभियुक्त रामकरन मौर्य (32 वर्ष) और दिलीप मौर्य (26 वर्ष) को उनके घर से सुबह 8:40 बजे गिरफ्तार किया।
अभियुक्त दिलीप मौर्य का आपराधिक इतिहास:
- मु.अ.सं. 457/24, धारा 3(5), 109/115(2), 351(2), 352, 324(4) बीएनएस
- मु.अ.सं. 453/24, धारा 352, 351(2), 324(4) बीएनएस
- मु.अ.सं. 323/22, धारा 147, 323, 504, 506, 352, 452 भादवि
- मु.अ.सं. 350/24, धारा 324(4), 351(2), 352 भादवि
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 अकीक अहमद, का0 सत्येंद्र प्रजापति और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
थाना महराजगंज पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय जनता द्वारा सराहा गया है। पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें–
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द