Azamgarh News:आजमगढ़ के थाना तरवां पुलिस ने मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई।
घटना का विवरण:
वादी आनंद पाल पुत्र अंबिका पाल, निवासी ग्राम जोलबरिया (उचहुवा), ने थाना तरवां पर तहरीर दी कि दिनांक 01 दिसंबर 2024 को सुबह लगभग 10 बजे उचहुवा बाजार स्थित बीज भंडार की दुकान पर बैठकर पेपर पढ़ने के दौरान विपक्षी 1. सत्यम यादव उर्फ ऋषु, 2. अभिषेक यादव, 3. पंकज यादव, और 4. आनंद यादव ने जान से मारने की नियत से उन पर लात-घूसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस मामले में थाना तरवां पर मु.अ.सं. 335/24 धारा 109, 115(2), और 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण:
दिनांक 03 दिसंबर 2024 को उ.नि. शिवम द्विवेदी व उनकी टीम ने मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त अभिषेक यादव (22 वर्ष) पुत्र योगेंद्र यादव और पंकज यादव (19 वर्ष) पुत्र बहादुर यादव, निवासी ग्राम ठाटा (उचहुवा), थाना तरवां, को तितिरा पुल के पास सुबह करीब 9:00 बजे गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई, जिसके संबंध में थाना सिगरा, वाराणसी में भी मामला दर्ज है।
बरामदगी:
- एक चोरी की मोटरसाइकिल
अपराधिक इतिहास:
- अभिषेक यादव:
- मु.अ.सं. 335/24, धारा 109, 115(2), 352 बीएनएस, थाना तरवां
- पंकज यादव:
- मु.अ.सं. 335/24, धारा 109, 115(2), 352 बीएनएस, थाना तरवां
पुलिस टीम:
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ.नि. शिवम द्विवेदी के साथ हे.का. रमेश यादव और का. विपिन कुमार यादव शामिल रहे।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द