Azamgarh News: कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान में जुआ खेलते हुए 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ₹83,100 नगद, 14 मोबाइल फोन, और दो ताश की गड्डियां बरामद की गई हैं।
घटना का विवरण:
29 नवंबर 2024 की रात थाना प्रभारी शशि मौलि पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि कोट चौराहे के पास एक मकान में जुआ खेला जा रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और रात करीब 12:30 बजे 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से ₹78,700 नगद (मालफड़), ₹4,400 (जामा तलाशी), दो ताश की गड्डियां, 13 स्मार्टफोन और एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ।
पंजीकरण और कार्रवाई:
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 640/24, धारा 3/4 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:
- राजेन्द्र चौरसिया (48)
- मुख्तार अहमद उर्फ डब्लू (22)
- सलमान अहमद (32)
- इरशाद अहमद (35)
- समसुद्दीन (24)
- राशिद अहमद (25)
- सलमान कुरैशी (20)
- राहुल वर्मा (22)
- चंदन मद्धेसिया (26)
- दिलसेर (55)
- जाफर कुरैशी (19)
- महताब (19)
- अम्बर कुमार (21)
- जिसान अहमद (26)
- अब्दुल हई (32)
बरामदगी:
- ₹78,700 नकद (मालफड़)
- ₹4,400 (जामा तलाशी)
- 13 स्मार्टफोन
- 1 कीपैड मोबाइल
- 2 ताश की गड्डियां
आपराधिक इतिहास:
- अब्दुल हई: पहले भी जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार।
- इरशाद अहमद: पूर्व में जुआ एक्ट का मामला दर्ज।
छापेमारी करने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय और उनकी पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें–
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द