आजमगढ़ पुलिस ने 190 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का भंडाफोड़ किया, 11 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय संगठित साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह प्रतिबंधित ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स REDDY ANNA, LOTUS और MAHADEV के माध्यम से 190 करोड़ रुपये की ठगी में शामिल था।
ठगी का तरीका
गिरोह के सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मेटा, और टेलीग्राम पर विज्ञापन देकर लोगों को बेटिंग ऐप्स में निवेश करने के लिए प्रलोभन देते थे। ये सदस्य दोगुना और तिगुना पैसा जीतने का लालच देकर लोगों के अकाउंट और लॉगिन आईडी बनाते थे।
इसके बाद ठगी के पैसे को फर्जी बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया जाता था। ठगी पूरी होने के बाद पीड़ित की आईडी ब्लॉक कर दी जाती थी।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने 25 नवंबर 2024 को आजमगढ़ के रैदोपुर इलाके में छापा मारकर इस गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में नकदी और साइबर अपराध से जुड़े उपकरण बरामद किए।
बरामद सामग्री:
- ₹2 करोड़ फ्रीज किए गए (169 बैंक खातों में)
- ₹3.40 लाख नकद
- 51 मोबाइल फोन
- 6 लैपटॉप
- 61 एटीएम कार्ड
- 56 बैंक पासबुक
- 19 सिम कार्ड
- 7 चेकबुक
- 3 आधार कार्ड
- 1 जियो फाइबर राउटर
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची
- राम सिंह (28), महाराजगंज, उत्तर प्रदेश
- संदीप यादव (25), मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
- विशालदीप (22), उड़ीसा
- अजय कुमार पाल (25), गोपालगंज, बिहार
- आकाश यादव (24), वाराणसी, उत्तर प्रदेश
- पंकज कुमार पुषांय (26), जबलपुर, मध्य प्रदेश
- प्रदीप क्षत्रिया (22), उड़ीसा
- विकास यादव (19), मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
- आनंदी कुमार यादव (24), बॉका, बिहार
- मिर्जा उमर बेग उर्फ उमर मिर्जा (21), आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
- अमित गुप्ता (28), महाराजगंज, उत्तर प्रदेश
फरार अभियुक्तों की जानकारी
- विनय यादव, वाराणसी
- सौरभ, अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं
पुलिस कार्रवाई
यह बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में मिली। इस अभियान में शामिल पुलिस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, और कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
देशभर में मामले दर्ज
गिरफ्तार गिरोह के खिलाफ देशभर में अब तक 71 साइबर ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं। गिरोह के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी सामने आए हैं, जिसमें श्रीलंका और यूएई जैसे देशों के सदस्य शामिल हैं।
पुलिस ने इस ठगी में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है और साइबर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें–
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द