The Fable :मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘द फैबल’ को ब्रिटेन के 38वें लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कारमनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म ‘द फैबल’ ने ब्रिटेन में आयोजित 38वें लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीतकर भारतीय सिनेमा को गौरवान्वित किया है। यह पुरस्कार फिल्म को ‘कांस्टेलेशन फीचर फिल्म’ प्रतियोगिता के तहत मिला।
फिल्म के लेखक और निर्देशक राम रेड्डी ने कहानी कहने की अपनी अनूठी शैली और जादुई यथार्थवाद के मिश्रण से इसे और भी खास बना दिया। मनोज बाजपेयी ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “इस फिल्म को लीड्स में मिले सम्मान पर गर्व है। निर्देशक राम रेड्डी और पूरी टीम के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। यह जीत सिर्फ हमारी फिल्म की नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है।”
इस फिल्म में बाजपेयी के साथ प्रियंका बोस, दीपक डोबरियाल और तिलोत्तमा शोम ने भी अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित किया।
फिल्म की कार्यकारी निर्माता गुनीत मोंगा कपूर ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि यह पुरस्कार पूरी टीम के लिए बहुत खास है।
गौरतलब है कि ‘द फैबल’ को हाल ही में एमएएमआई (मामी) मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 में स्पेशल जूरी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
‘द फैबल’ की इस सफलता ने न केवल भारतीय सिनेमा की प्रतिभा को वैश्विक मंच पर स्थापित किया है, बल्कि यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों को प्रेरित करने का वादा भी करती है।
यह भी पढ़ें–
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द