Taza Khabar

Azamgarh news :थाना दीदारगंज, आजमगढ़ पुलिस ने गुमशुदा 5 बालक/बालिकाओं को किया बरामद

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh news :आजमगढ़ के थाना दीदारगंज क्षेत्र में गुमशुदा 5 बालक/बालिकाओं को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामला 3 अलग-अलग तहरीरों से जुड़ा हुआ है, जिनमें 3 गुमशुदगी के मामले दर्ज थे।

 मामला 1 (03.09.2024): वादिनी ने 02.09.2024 से अपने लड़के और लड़की के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके तहत मुकदमा संख्या 230/24, धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया था।

 मामला 2 (24.09.2024): वादी ने दो लड़कियों की गुमशुदगी की तहरीर दी, जिनमें से एक वादी की लड़की थी। इस पर थाना दीदारगंज ने मुकदमा संख्या 246/24 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

 मामला 3 (13.09.2024): एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना दीदारगंज में दर्ज की गई थी, जो काम से बाहर जाने के बाद वापस नहीं लौटी थी। इस मामले में गुमशुदगी संख्या 28/24 के तहत कार्रवाई शुरू की गई थी।

गुमशुदाओं की बरामदगी
27.09.2024 को थाना दीदारगंज के उपनिरीक्षक यूटी अवधेश कुमार और उनकी टीम ने तीनों मामलों से जुड़े 5 गुमशुदा बालक/बालिकाओं को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, आरक्षी हरेन्द्र प्रसाद और महिला कांस्टेबल श्वेता पटेल शामिल थे। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें

Exit mobile version