Taza Khabar

Breaking News Azamgarh :आजमगढ़ में अधेड़ की संदिग्ध मौत: पिस्टल और सुसाइड नोट बरामद, पुलिस जांच में जुटी”

शेयर जरूर कीजिए.

Breaking News Azamgarh :आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमलिया चौकी के पास शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव के पास से एक पिस्टल और एक सुसाइड नोट बरामद किया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सगड़ी शुभम तोदी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जयप्रकाश श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कैथोलिक गांव के निवासी थे। जयप्रकाश मऊ बॉर्डर के पास झाड़ियों में मृत पाए गए, और उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामला प्रथम दृष्टि से आत्महत्या का लग रहा है।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना का सारांश और मुख्य बिंदु

मुख्य बिंदुविवरण
घटना का स्थानजीयनपुर थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी के पास, आजमगढ़-मऊ बॉर्डर
घटना की तारीखशुक्रवार
मृतक का नामजयप्रकाश श्रीवास्तव
मृतक की पहचानकैथोलिक गांव निवासी, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र; पठकौली गांव में रहते थे; मीटर रीडर के रूप में कार्यरत थे
घटना का कारणगोली लगने से मौत; प्रथम दृष्टि में आत्महत्या का मामला
शव के पास बरामद चीजेंपिस्टल और सुसाइड नोट
घटना की जानकारीदैनिक क्रिया के लिए निकले लोगों ने झाड़ियों में शव देखकर पुलिस को सूचना दी
पुलिस और फोरेंसिक टीम की कार्रवाईमौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, पिस्टल और सुसाइड नोट बरामद किया
प्रशासनिक निरीक्षणसीओ सगड़ी शुभम तोदी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
पुलिस की टिप्पणीप्रथम दृष्टि में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
Exit mobile version