Taza Khabar

Azamgarh news: पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh news : दिनांक 15.10.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र में गोली मारकर जानलेवा हमला किया गया था। वादी संजय यादव, निवासी हर्रा की चुंगी, थाना कोतवाली, आजमगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शाम करीब 05:00 बजे उनके भाई करन यादव पर अमन सिंह और उसके सहयोगियों ने हमला किया। करन अपने साथियों निखिल चौहान और हर्ष चौरसिया के साथ बुलेट बाइक से बद्दोपुर जा रहा था। रास्ते में अमन सिंह ने करन को फोन करके बुलाया। रास्ते में ही अमन सिंह और उसके साथियों ने करन की बाइक रोक कर उसके सीने में गोली मार दी, जिससे करन घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार हेतु बेदांता अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी का विवरण: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, हेमराज मीना के निर्देश पर, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गईं। दिनांक 18.10.2024 को पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त रोशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह हरैया के रास्ते आजमगढ़ शहर की ओर आ रहा है। पुलिस ने हरैया पुलिया पर घेराबंदी की। अभियुक्त ने घिरते हुए पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की। इस दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेजा गया।

अभियुक्त की पहचान और बरामदगी: घायल बदमाश की पहचान रोशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह (24 वर्ष), निवासी ग्राम गहजी, थाना अहिरौला, आजमगढ़ के रूप में की गई। उसके कब्जे से 01 तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, और 01 मिस फायर कारतूस .315 बोर बरामद किए गए। यह कृत्य धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दंडनीय है।

पंजीकृत अभियोग:

  1. मु0अ0सं0 584/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. रोशन सिंह उर्फ हिमांशु सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम गहजी, थाना अहिरौला, आजमगढ़।

बरामदगी:

  1. 01 अदद तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 मिस फायर कारतूस .315 बोर।

अपराधिक इतिहास: अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास है जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जैसे धारा 109/3(5) बीएनएस, 3/25 शस्त्र अधिनियम, और भादवि की अन्य धाराएं।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

  1. प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय व उनकी टीम, थाना कोतवाली, आजमगढ़।
  2. उ0नि0 राज नरायन पाण्डेय, चौकी प्रभारी बदरका व टीम, थाना कोतवाली, आजमगढ़।
  3. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद पटेल, चौकी प्रभारी पहाड़पुर व टीम, थाना कोतवाली, आजमगढ़।
  4. उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दूबे, चौकी प्रभारी बलरामपुर व टीम, थाना कोतवाली, आजमगढ़।

इस प्रकार, पुलिस की तत्परता और समर्पण के चलते अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई और विधिक कार्यवाही जारी है।

Exit mobile version