Taza Khabar

Important gk in hindi ||Gk in hindi ||Gk questions .

शेयर जरूर कीजिए.

1. फरवरी 2024 से भारतीय थल सेना के उप प्रमुख रहे लेफ्टि. जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, कब थल सेनाध्यक्ष बने?

a) 31 मई 2024
b) 30 जून 2024
c) 1 जुलाई 2024
d) 15 जून 2024
उत्तर: b) 30 जून 2024

2. जनरल मनोज पांडे की सेवानिवृत्ति की तारीख को एक माह बढ़ा दिया गया था, यह नया तारीख क्या थी?

a) 30 जून 2024
b) 31 मई 2024
c) 15 जून 2024
d) 1 जुलाई 2024
उत्तर: a) 30 जून 2024

3. पी.के. मिश्र की पुनर्नियुक्ति प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में कब की गई?

a) 11 सितम्बर 2019
b) 13 जून 2024
c) 10 जून 2024
d) 15 जून 2024
उत्तर: b) 13 जून 2024

4. पी.के. मिश्र ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में पहली बार कब कार्यभार संभाला था?

a) 11 सितम्बर 2019
b) 1 जनवरी 2020
c) 1 जून 2019
d) 15 जुलाई 2020
उत्तर: a) 11 सितम्बर 2019

5. वोडाफोन-आइडिया के अभिजीत किशोर को कौन सा नया पद सौंपा गया?

a) CEO, वोडाफोन-आइडिया
b) वॉइस चेयरपर्सन, COAI
c) चेयरमैन, COAI
d) मुख्य परिचालन अधिकारी, रिलायंस जियो
उत्तर: c) चेयरमैन, COAI

6. सेल्युलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के नए वॉइस चेयरपर्सन कौन बने?

a) अभिजीत किशोर
b) प्रमोद के मित्तल
c) राहुल वत्स
d) मनोज पांडे
उत्तर: c) राहुल वत्स

7. प्रमोद के मित्तल ने कौन सा पद छोड़ा?

a) वॉइस चेयरपर्सन, COAI
b) CEO, रिलायंस जियो
c) चेयरमैन, COAI
d) मुख्य परिचालन अधिकारी, वोडाफोन-आइडिया
उत्तर: c) चेयरमैन, COAI

8. जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की सेवानिवृत्ति की उम्र क्या होगी?

a) 60 वर्ष
b) 62 वर्ष
c) 65 वर्ष
d) 58 वर्ष
उत्तर: b) 62 वर्ष

9. जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने जनरल मनोज पांडे के बाद कौन सा पद संभाला?

a) उप प्रमुख, भारतीय थल सेना
b) थल सेनाध्यक्ष
c) वॉइस चेयरपर्सन, COAI
d) प्रधान सचिव
उत्तर: b) थल सेनाध्यक्ष

10. पीएम मोदी के प्रधान सचिव के रूप में पी.के. मिश्र का कार्यकाल कितनी बार बढ़ाया गया?

a) एक बार
b) दो बार
c) तीन बार
d) चार बार
उत्तर: a) एक बार

11. पी.के. मिश्र ने किस पद पर पुनर्नियुक्ति के बाद कार्यभार संभाला?

a) प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री
b) CEO, वोडाफोन-आइडिया
c) वॉइस चेयरपर्सन, COAI
d) मुख्य परिचालन अधिकारी, रिलायंस जियो
उत्तर: a) प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री

12. वोडाफोन-आइडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी कौन हैं?

a) प्रमोद के मित्तल
b) अभिजीत किशोर
c) राहुल वत्स
d) पी.के. मिश्र
उत्तर: b) अभिजीत किशोर

13. प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव के पद पर पी.के. मिश्र की पहली नियुक्ति कब हुई थी?

a) 11 सितम्बर 2019
b) 1 जनवरी 2020
c) 10 जून 2024
d) 15 जून 2024
उत्तर: a) 11 सितम्बर 2019

14. किस तारीख से पी.के. मिश्र के प्रधान सचिव के रूप में पुनर्नियुक्ति प्रभावी हुई?

a) 10 जून 2024
b) 11 सितम्बर 2019
c) 13 जून 2024
d) 1 जुलाई 2024
उत्तर: a) 10 जून 2024

15. भारत में COAI के अध्यक्ष का पद किसने छोड़ा?

a) प्रमोद के मित्तल
b) राहुल वत्स
c) पी.के. मिश्र
d) अभिजीत किशोर
उत्तर: a) प्रमोद के मित्तल

16.भारत के वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन हैं?

a) ब्रजेश मिश्र
b) जे. एन. दीक्षित
c) अजीत डोभाल
d) शिवशंकर मेनन
उत्तर: c) अजीत डोभाल


17.:अजीत डोभाल किस बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं?

a) 1968
b) 1970
c) 1975
d) 1980
उत्तर: a) 1968


18:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा कब प्राप्त हुआ?

a) 2014
b) 2017
c) 2019
d) 2024
उत्तर: d) 2024


19:भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद कब सृजित किया गया था?

a) मई 1999
b) नवम्बर 1998
c) जनवरी 2000
d) जुलाई 1997
उत्तर: b) नवम्बर 1998


20:भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन थे?

a) जे. एन. दीक्षित
b) अजीत डोभाल
c) शिवशंकर मेनन
d) ब्रजेश मिश्र
उत्तर: d) ब्रजेश मिश्र


21:अजीत डोभाल को पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में कब नियुक्त किया गया था?

a) मई 2014
b) जनवरी 2015
c) जून 2016
d) जुलाई 2013
उत्तर: a) मई 2014


22:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के माध्यम से कौन सी एजेंसियाँ प्रधानमंत्री को रिपोर्ट प्रस्तुत करती हैं?

a) सीबीआई और ईडी
b) खुफिया ब्यूरो (IB) और रॉ (RAW)
c) एनआईए और एनएसजी
d) आईटीबीपी और एसएसबी
उत्तर: b) खुफिया ब्यूरो (IB) और रॉ (RAW)


23:अजीत डोभाल भारत के कौन से नंबर के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं?

a) चौथे
b) पाँचवें
c) छठे
d) तीसरे
उत्तर: b) पाँचवें


24:जे. एन. दीक्षित का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्यकाल कब तक था?

a) मई 2004-जनवरी 2005
b) जनवरी 2005-जनवरी 2010
c) नवम्बर 1998-मई 2004
d) जनवरी 2010-मई 2014
उत्तर: a) मई 2004-जनवरी 2005


25:शिवशंकर मेनन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में किसका स्थान लिया था?

a) एम. के. नारायणन
b) ब्रजेश मिश्र
c) अजीत डोभाल
d) जे. एन. दीक्षित
उत्तर: a) एम. के. नारायणन


26:अजीत डोभाल को कब अधिकृत वार्ताकार नियुक्त किया गया था?

a) मई 2014
b) नवम्बर 2014
c) जनवरी 2015
d) जुलाई 2015
उत्तर: b) नवम्बर 2014


27:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का कार्यकाल कितने समय के लिए निर्धारित होता है?

a) 3 वर्ष
b) 5 वर्ष
c) सरकार के कार्यकाल के अंत तक या अगले आदेश तक
d) 2 वर्ष
उत्तर: c) सरकार के कार्यकाल के अंत तक या अगले आदेश तक


28:एम. के. नारायणन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में किसका स्थान लिया था?

a) ब्रजेश मिश्र
b) शिवशंकर मेनन
c) जे. एन. दीक्षित
d) अजीत डोभाल
उत्तर: c) जे. एन. दीक्षित


29:अजीत डोभाल किस राज्य के कैडर के अधिकारी हैं?

a) उत्तर प्रदेश
b) केरल
c) बिहार
d) मध्य प्रदेश
उत्तर: b) केरल


30:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में सृजित किया गया था?

a) मनमोहन सिंह
b) नरेंद्र मोदी
c) अटल बिहारी वाजपेयी
d) पी. वी. नरसिम्हा राव
उत्तर: c) अटल बिहारी वाजपेयी

31:लोक सभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
A) के. सुरेश
B) भर्तृह महताब
C) ओम बिरला
D) एम.ए. आयंगर
उत्तर: C) ओम बिरला


32:लोक सभा के अध्यक्ष के रूप में लगातार दूसरी बार चुने जाने वाले श्री ओम बिरला कौन से निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं?
A) जयपुर
B) उदयपुर
C) कोटा
D) जोधपुर
उत्तर: C) कोटा


33:ओम बिरला से पहले लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए लोक सभा अध्यक्ष चुने जाने वाले स्पीकर कौन थे?
A) जीएमसी बालयोगी
B) बलराम जाखड़
C) गुरदयाल सिंह ढिल्लों
D) एम.ए. आयंगर
उत्तर: B) बलराम जाखड़


34:18वीं लोक सभा में विपक्ष ने किसे लोक सभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया था?
A) भर्तृह महताब
B) के. सुरेश
C) ओम बिरला
D) जीएमसी बालयोगी
उत्तर: B) के. सुरेश


35:किस वर्ष ओम बिरला ने पहली बार लोक सभा चुनाव जीता था?
A) 2014
B) 2019
C) 2024
D) 2009
उत्तर: A) 2014


36:किस सांसद को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था?
A) ओम बिरला
B) भर्तृह महताब
C) के. सुरेश
D) बलराम जाखड़
उत्तर: B) भर्तृह महताब


37:लोक सभा के अध्यक्ष के चुनाव के लिए मत विभाजन की नौबत क्यों नहीं आई?
A) विपक्ष का समर्थन
B) ध्वनिमत के आधार पर
C) विपक्ष की अनुपस्थिति
D) राष्ट्रपति के आदेश से
उत्तर: B) ध्वनिमत के आधार पर


38:कौन से स्पीकर लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने वाले पाँचवें स्पीकर हैं?
A) बलराम जाखड़
B) गुरदयाल सिंह ढिल्लों
C) जीएमसी बालयोगी
D) ओम बिरला
उत्तर: D) ओम बिरला


39:प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
A) प्रधानमंत्री
B) लोक सभा अध्यक्ष
C) राष्ट्रपति
D) उपराष्ट्रपति
उत्तर: C) राष्ट्रपति


40:भर्तृह महताब कितनी बार लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए हैं?
A) पाँच बार
B) छह बार
C) सात बार
D) आठ बार
उत्तर: C) सात बार

41.कैमेरून के किस पूर्व प्रधानमंत्री को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया है?

a) पॉल बिया
b) फिलेमॉन यांग
c) जोसेफ जियोर
d) अहमद औयाह्या
उत्तर: b) फिलेमॉन यांग


42:संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की शुरुआत कब होगी?

a) 1 सितंबर, 2024
b) 15 अगस्त, 2024
c) 10 सितम्बर, 2024
d) 25 दिसम्बर, 2024
उत्तर: c) 10 सितम्बर, 2024


43:नेपाल सरकार ने किस पार्टी से गठबंधन तोड़कर CPN (UML) से गठबंधन किया?

a) नेपाली कांग्रेस
b) जनता समाजवादी पार्टी
c) राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी
d) संघीय समाजवादी फोरम
उत्तर: a) नेपाली कांग्रेस


44:नेपाल सरकार ने जून 2024 में कितने देशों से अपने राजदूत वापस बुलाए?

a) 5
b) 8
c) 11
d) 14
उत्तर: c) 11


45:नेपाल ने किन देशों से अपने राजदूत वापस बुलाए हैं, इनमें से कौन सा देश शामिल नहीं है?

a) अमेरिका
b) ब्रिटेन
c) भारत
d) जापान
उत्तर: d) जापान


46:खुफिया ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन कुमार डेका के कार्यकाल में जून 2024 में कितने वर्षों की वृद्धि की गई?

a) 6 महीने
b) 1 वर्ष
c) 2 वर्ष
d) 3 वर्ष
उत्तर: b) 1 वर्ष


47:तपन कुमार डेका कब से खुफिया ब्यूरो (IB) के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं?

a) जनवरी 2020
b) जुलाई 2021
c) जुलाई 2022
d) अगस्त 2023
उत्तर: c) जुलाई 2022


48:तपन कुमार डेका का खुफिया ब्यूरो के निदेशक के रूप में नया कार्यकाल कब समाप्त होगा?

a) 30 जून, 2024
b) 31 दिसम्बर, 2024
c) 30 जून, 2025
d) 31 मार्च, 2025
उत्तर: c) 30 जून, 2025


49:संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का चुनाव किस महीने में किया जाता है?

a) मार्च
b) जून
c) जुलाई
d) नवम्बर
उत्तर: b) जून


50:संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पद हेतु चयनित व्यक्ति का चुनाव किस प्रक्रिया से किया जाता है?

a) बहुमत द्वारा
b) सर्वसम्मति से
c) लॉटरी द्वारा
d) सरकार के द्वारा नियुक्ति
उत्तर: b) सर्वसम्मति से

51. लेफ्टि. जनरल एनएस राजा सुब्रमणि को थल सेना के किस पद पर नियुक्त किया गया है?
A) सेना प्रमुख
B) उप सेना प्रमुख
C) रक्षा मंत्री
D) सेना सलाहकार
उत्तर: B) उप सेना प्रमुख


52. थल सेना के उप प्रमुख नियुक्त होने से पहले लेफ्टि. जनरल एनएस राजा सुब्रमणि कौन सा पद संभाल रहे थे?
A) दक्षिणी कमान के कमांडर
B) उत्तरी कमान के कमांडर
C) मध्य कमान के कमांडर
D) पश्चिमी कमान के कमांडर
उत्तर: C) मध्य कमान के कमांडर


53. राकेश रंजन को किस संगठन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
A) UPSC
B) SSC
C) DRDO
D) ISRO
उत्तर: B) SSC


54: राकेश रंजन किस विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे?
A) रक्षा विभाग
B) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
C) गृह विभाग
D) शिक्षा विभाग
उत्तर: B) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग


55: लोकदर्शन रेगमी को भारत में किस देश का नया राजदूत नियुक्त किया गया है?
A) भूटान
B) बांग्लादेश
C) नेपाल
D) श्रीलंका
उत्तर: C) नेपाल


56: लोकदर्शन रेगमी ने भारत में किसका स्थान लिया है?
A) शंकर शर्मा
B) राम बारन यादव
C) बिष्णु प्रसाद पौडेल
D) केपी शर्मा ओली
उत्तर: A) शंकर शर्मा


57: लेफ्टि. जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने थल सेना में कब से सेवा देना शुरू किया?
A) 1 मार्च, 2022
B) 1 मार्च, 2023
C) 1 अप्रैल, 2023
D) 1 मई, 2023
उत्तर: B) 1 मार्च, 2023


58: किस वर्ष राकेश रंजन को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल किया गया था?
A) 1989
B) 1990
C) 1991
D) 1992
उत्तर: D) 1992


59: लोकदर्शन रेगमी किस देश में पहले राजदूत रहे हैं?
A) अमेरिका
B) ब्रिटेन
C) जर्मनी
D) फ्रांस
उत्तर: B) ब्रिटेन


60: राकेश रंजन ने किस महीने में कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला?
A) मार्च 2024
B) अप्रैल 2024
C) मई 2024
D) जून 2024
उत्तर: C) मई 2024

61. साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार (2024) के तहत हिन्दी भाषा के लिए किस लेखक को सम्मानित किया गया है?

[A] नंदिनी सेन गुप्ता

[B] देवेन्द्र कुमार

[C] प्रहलाद ‘झोर्डा’

[D] गौरव अ पांडे
Answer: [B] देवेन्द्र कुमार


62.साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार (2024) के तहत अंग्रेजी भाषा के लिए किस पुस्तक को पुरस्कार दिया गया है?

[A] द ब्ल्यू हॉर्स एण्ड अदर अमेजिंग एनीमल्स फ्रॉम इंडियन हिस्ट्री

[B] म्हारी धानी

[C] स्मृतियों के बीच घिरी है पृथ्वी

[D] होमलैस : ग्रोइंग अप लेस्बियन एण्ड डिस्लेक्सिक इन इंडिया
Answer: [A] द ब्ल्यू हॉर्स एण्ड अदर अमेजिंग एनीमल्स फ्रॉम इंडियन हिस्ट्री


63. साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार (2024) के लिए हिन्दी भाषा के अंतर्गत किस लेखक को सम्मानित किया गया है?

[A] देवेन्द्र कुमार

[B] के. वैशाली क्रा

[C] गौरव अ पांडे

[D] नंदिनी सेन गुप्ता
Answer: [C] गौरव अ पांडे


64.साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार (2024) के तहत अंग्रेजी भाषा के लिए किस पुस्तक को सम्मानित किया गया है?

[A] स्मृतियों के बीच घिरी है पृथ्वी

[B] द ब्ल्यू हॉर्स एण्ड अदर अमेजिंग एनीमल्स फ्रॉम इंडियन हिस्ट्री

[C] म्हारी धानी

[D] होमलैस : ग्रोइंग अप लेस्बियन एण्ड डिस्लेक्सिक इन इंडिया
Answer: [D] होमलैस : ग्रोइंग अप लेस्बियन एण्ड डिस्लेक्सिक इन इंडिया


65. प्रहलाद ‘झोर्डा’ को साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार (2024) में किस भाषा के लिए सम्मानित किया गया है?

[A] हिन्दी

[B] अंग्रेजी

[C] राजस्थानी

[D] गुजराती
Answer: [C] राजस्थानी


66.यूनेस्को के प्रिक्स वर्सेल्स पुरस्कार (2024) के लिए अल्प सूचीबद्ध संग्रहालयों में भारत के किस संग्रहालय का नाम शामिल है?

[A] इंडिया गेट संग्रहालय, दिल्ली

[B] स्मृतिवन भूकम्प स्मारक संग्रहालय, भुज

[C] राष्ट्रीय संग्रहालय, मुंबई

[D] जयपुर सिटी पैलेस संग्रहालय
Answer: [B] स्मृतिवन भूकम्प स्मारक संग्रहालय, भुज


67. यूनेस्को का प्रिक्स वर्सेल्स पुरस्कार (2024) किस क्षेत्र में दिया जाता है?

[A] साहित्य

[B] विज्ञान

[C] कला एवं वास्तुकला

[D] खेल
Answer: [C] कला एवं वास्तुकला


68.भारतीय रिजर्व बैंक को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

[A] गवर्नर ऑफ द ईयर

[B] सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर

[C] रिस्क मैनेजर ऑफ द ईयर

[D] फाइनेंशियल लीडर ऑफ द ईयर
Answer: [C] रिस्क मैनेजर ऑफ द ईयर


69. साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार (2024) के लिए कितनी भाषाओं के साहित्यकारों को सम्मानित किया गया है?

[A] 22

[B] 23

[C] 24

[D] 25
Answer: [B] 23


70. 2024 में बैंक ऑफ ब्राजील को कौन सा पुरस्कार दिया गया है?

[A] सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर

[B] गवर्नर ऑफ द ईयर

[C] रिस्क मैनेजर ऑफ द ईयर

[D] बेस्ट बैंकिंग इनोवेशन
Answer: [A] सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर

71.वर्ष 2024 का टेम्पलटन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?

a) पुमला गोबोडो-माडिकिजेला
b) बाबा आम्टे
c) मदर टेरेसा
d) पांडुरंग शास्त्री अठावले
उत्तर: a) पुमला गोबोडो-माडिकिजेला

72.टेम्पलटन पुरस्कार की स्थापना किसने की थी?

a) अल्फ्रेड नोबेल
b) जॉन मार्क्स टेम्पलटन
c) पुमला गोबोडो
d) स्टीवन स्टर्न
उत्तर: b) जॉन मार्क्स टेम्पलटन

73.किस वर्ष मदर टेरेसा को टेम्पलटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

a) 1975
b) 1990
c) 1973
d) 1997
उत्तर: c) 1973

74.फ्रैंक डकवर्थ का किस क्षेत्र में योगदान था?

a) गणित
b) सांख्यिकी
c) विज्ञान
d) समाजशास्त्र
उत्तर: b) सांख्यिकी

75.डकवर्थ-लुइस-स्टर्न नियम का उपयोग किस खेल में किया जाता है?

a) फुटबॉल
b) टेनिस
c) क्रिकेट
d) हॉकी
उत्तर: c) क्रिकेट

76.मगुनी चरण कुंआर का सम्बंध किस कला से था?

a) पेंटिंग
b) कठपुतली
c) नाटक
d) संगीत
उत्तर: b) कठपुतली

77.स्टीवन स्टर्न ने किस नियम में संशोधन किया था?

a) नोबेल पुरस्कार
b) टेम्पलटन पुरस्कार
c) डकवर्थ-लुइस नियम
d) ओलंपिक नियम
उत्तर: c) डकवर्थ-लुइस नियम

78.किस वर्ष मगुनी चरण कुंआर का निधन हुआ?

a) 2024
b) 2004
c) 1990
d) 1973
उत्तर: b) 2004

79.भारत के किस व्यक्ति को 1975 में टेम्पलटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

a) बाबा आम्टे
b) पांडुरंग शास्त्री अठावले
c) डॉ. एस. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
d) महात्मा गांधी
उत्तर: c) डॉ. एस. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

80.डकवर्थ-लुइस नियम को किस वर्ष आधिकारिक रूप से अपनाया गया?

a) 1997
b) 2001
c) 2004
d) 2024
उत्तर: b) 2001

Exit mobile version