Taza Khabar

Azamgarh News :लूट के मामले में वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार.

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News :थाना कप्तानगंज के अंतर्गत लूट के मामले में वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार; घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूट की नकदी बरामद की गयी।

पूर्व की घटना: वादी महेन्द्र कुमार पुत्र मोतीलाल, निवासी ग्राम करुवा मुबारकपुर, थाना कप्तानगंज जनपद, ने थाना कप्तानगंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 22.08.2024 को मंझारी से करूवा मुबारकपुर जाते समय, असरफपुर गाँव में कचरा घर के पास, समय करीब 4:30 बजे शाम, आयुश यादव पुत्र चन्दू यादव, निवासी बेलापट्टी, और राजा निषाद पुत्र रामप्यारे निषाद, निवासी लेदौरा, ने ओवरटेक करके वादी के साथ मारपीट की और 4300 रूपये नकद व स्मार्ट वॉच छीन ली। साथ ही, मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। इस घटना के संबंध में थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 265/24 धारा 309(6) BNS के तहत आयुश यादव और राजा निषाद के खिलाफ दिनांक 23.08.2024 को मामला दर्ज किया गया। इस मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तारी का विवरण: आज दिनांक 24.08.2024 को प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल और उनकी टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्त आयुश यादव उर्फ सप्पू पुत्र चंदू उर्फ चन्द्रभूषण, निवासी बालेपट्टी, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़, उम्र करीब 20 वर्ष, को 1. एक तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, 2. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल न0 UP50 AJ5587 और 3. 1500 रुपये नकद के साथ मेहमौनी सड़क की तरफ नहर के पास समय करीब 10:45 बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 267/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

अपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0-110/2020 धारा 307, 34, 41, 411 भा0द0वि0 थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़
  2. मु0अ0सं0-265/2024 धारा-309(6) बीएनएस थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़
  3. मु0अ0सं0-267/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़

मुख्य बिंदु:

Exit mobile version